Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2018

Nirbhay Raj Mishra

Nirbhay Raj Mishra

Chand mera naraj hai full song lyrics in hindi by Nirbhay Raj Mishra

चाँद मेरा नाराज़ है, ना बात करे ना मिलता है कैसे उसको समझाऊ, ना समझे रिश्ता दिल का है हफ़्तों से कितने उसने ना बात की, मुझको पता भी नहीं, किस बात की नाराज़गी चाँद मेरा नाराज़ है ना बात करे ना मिलता है कैसे उसको समझाऊ, ना समझे रिश्ता दिल का है भीड़ है इतनी दुनिया में पर कोई ना अपना दिखता है, लोग हैं पागल क्या समझें जो, तेरा मेरा रिश्ता है तुझको भी तो हैं न मोहब्बत, फिर क्यों दूरी रखता है ना शब् में ना सुबह में, ना शाम ढले वो मिलता है कैसे उसको समझाऊ, ना समझे रिश्ता दिल का है  रस्में ऐसी दुनिया की हैं, जिनसे दिल ये डरता है दिल बेबस है मिलना चाहे ये रोता है तड़पता है दिल मर सकता है तो तेरे बिन, पर अब जी नहीं सकता है तेरे बिन बीते जो पल, हर पल लगता मुश्किल सा है मुझको बात पता है ये में समझूं रिश्ता दिल का है, हफ़्तों से कितने उसने ना बात की, मुझको पता भी नहीं, किस बात की नाराज़गी चाँद मेरा नाराज़ है ना बात करे ना मिलता है कैसे उसको समझाऊ, ना समझे रिश्ता दिल का है