करीब मेरे मगर खुद के आस पास हो तुम लहकती बुझती हुई आग की उजास हो तुम | चहकते गाते परिंदे की ख़ामोशी हो तुम खिली सुबह की तरह – शाम की उदासी हो तुम | हजार चुप से घिरी हलचलों के घेरे में रुकी रुकी सी हिचकती सी कोई सांस हो तुम | कभी निगाह की हद में कभी हद से बाहर हो कभी यकीन में ढलती कभी कयाश हो तुम | बने नही की टूट जाये एक बुत जैसे इतनी आम इतनी आम इतनी खास हो तुम | तेरी नींद की जरूरत मेरे ख्वाब का बहाना मेरा धीमे धीमे चलना तेरा हौले हौले आना | मासूम हसरतों क आये में पल रहा है तेरा लहर-सा मचलना मेरा तट-सा थरथराना | ये तुम्हारी मुस्कराहट अभी दिल में घुल रही है जरा देर यूं ही रहना जरा थम के मुस्कराना | ये किसी की आरजू है, जो भटक रही है गुमसुम अभी बेखुदी में है, वो आवाज़ मत लगाना | कहीं धूप के उजाले कहीं शाम की स्याही कभी सुर्ख शोख सुबहें कभी शाम कातिलाना | आबाद होगी इनसे तनहाइयों की दुनिया ये गजल है, मुकम्मिल इसे त्तुम भी गुनगुनाना |
My Pictures, Myself Written poems, Muktak